Last Updated: Tuesday, August 28, 2012, 17:52
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही रुपए के चिन्ह वाला 1000 रुपए का नोट जारी करेगा।
रिजर्व बैंक ने कहा है, भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही रुपए के चिन्ह वाला 1000 रुपए मूल्यवर्ग का बैंक नोट जारी करेगा।
महात्मा गांधी श्रृंखला-2005 के तहत जारी इन नए नोटों पर दोनों नंबर पैनलों में अंग्रेजी का एल’ अक्षर अंकित होगा।
अधिसूचना में कहा गया है कि इन नोटों पर रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव के हस्ताक्षर होंगे और छपाई वर्ष 2012 अंकित होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 28, 2012, 17:52