आकाश-2 की बुकिंग मार्च से हो पाएगी - Zee News हिंदी

आकाश-2 की बुकिंग मार्च से हो पाएगी


ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : आकाश के उन्नत संस्करण (यूबिसलेट 7+) की पूर्व बुकिंग अब केवल मार्च और उसके बाद के महीने के लिए ही उपलब्ध है। गौर हो कि जनवरी और फरवरी महीने के लिए आकाश-2 को बुकिंग के तहत पहले ही बेचा जा चुका है।

 

आकाश टैबलेट की निर्माता कंपनी डाटाविंड इस नए टैबलेट (यूबिसलेट 7+) को अनुमानित कीमत 2999 ​​रुपये के साथ लाने को पूरी तरह तैयार है। आकाश (यूबिसलेट 7) जो कि एक छात्र संस्करण टैबलेट है, की तरह आकाश (यूबिसलेट 7+) हर जगह और हर किसी के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

 

आकाश का उन्नत संस्करण (यूबिसलेट 7+) टैबलेट भारतीय बाजार में जनवरी के अंतिम सप्ताह से उपलब्ध हो जाएगा।

 

First Published: Thursday, January 5, 2012, 12:47

comments powered by Disqus