Last Updated: Friday, December 30, 2011, 17:13
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : आकाश टैबलेट के उन्नत संस्करण की वितरण प्रक्रिया को गति देने के लिए आकाश टेबलेट की सह निर्माता भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने ताइवान को एक भागीदार के रूप में आमंत्रित किया है।
आईआईटी का कहना है कि ताइवान की फर्म आईआईटी के सहयोग से आकाश परियोजना से जुड़कर यहां विनिर्माण संयंत्र स्थापित कर सकती है ताकि इसकी आपूर्ति और निर्माण में बेहतर संतुलन स्थापित हो। मालूम हो कि आकाश-1 के पहले मॉडल को विकसित करने में ताइवान की बड़ी भूमिका रही है और इसमें 10 से 20 प्रतिशत पार्ट्स ताइवान के थे। इसी सहयोग को ध्यान में रखते हुए आईआईटी ने आकाश-2 को और बेहतर बनाने के लिए ताइवान की कंपनी से साथ सहयोग बढ़ाना चाहता है।
इस बीच, आकाश टैबलेट की निर्माता कंपनी डाटाविंड 2999 रुपए की कम कीमत में आकाश टैबलेट (Ubislate 7+) को बाजार में उतारने को तैयार है। यह टैबलेट Ubislate 7 के विपरीत एक छात्र संस्करण टैब जो हर जगह हर किसी को आसानी से उपलब्ध होगा। आकाश का उन्नत संस्करण, Ubislate 7 + टैब भारतीय बाजार में जनवरी, 2012 के अंतिम सप्ताह से उपलब्ध हो जाएगा। ubislate.com पर इसकी बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है।
First Published: Friday, December 30, 2011, 22:44