Last Updated: Saturday, January 14, 2012, 09:36
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली : दुनिया की सबसे सस्ती टैबलेट पीसी ‘आकाश’ में खामियां पाने के बाद इसके नए संस्करण लाने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि वर्तमान मॉडल में काफी खामियां पाई गई हैं। इसकी बड़ी समस्या है इसकी बैटरी लाइफ और धीमा काम करना। ट्रायल के बाद सरकार ने यह फैसला किया है कि वह बेहतर मॉडल खरीदेगी। फिर भी सरकार ने सौदा रद्द करने की खबर से इनकार किया है।
सूत्रों ने बताया कि इस मॉडल में बैटरी, प्रॉसेसर और स्क्रीन की कुछ समस्या है लेकिन इसे सुधार कर नया संस्करण लाने की तैयारी चल रही है। वहीं सरकार ने यह सौदा बिल्कुल ही रद्द नहीं किया है। बस कुछ सुझाव दिए हैं जिन पर कंपनी काम कर रही है।
‘आकाश’ को बनाने वाली कंपनी डेटाविंड के प्रवक्ता ने कहा कि यह सौदा रद्द नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने वर्तमान संस्करण पर काम बंद कर दिया है और अब नए मॉडल पर काम चल रहा है जो पहले वाले से उन्नत है। यह मॉडल शीघ्र ही बाज़ार में आ जाएगा। कंपनी ने पहली बार 30,000 आकाश टेबलेट सरकार को बेचे थे लेकिन अब वह शेष 70,000 टेबलेट उन्नत संस्करण वाले देगी। कुल एक लाख आकाश टैब को सरकार ने खरीदने की बात कही थी।
सरकार कोशिश कर रही है कि छात्रों को बेहतर और उन्नत किस्म की यह टैब उसी कीमत पर उपलब्ध कराई जाए और ऑनलाइन कीमत पर भी कोई खास असर ना पड़े।
First Published: Saturday, January 14, 2012, 15:49