Last Updated: Tuesday, January 3, 2012, 14:59
ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : विश्व के सबसे सस्ते टेबलेट आकाश की ऑन लाइन बुकिंग भारी वृद्धि हुई है। केवल 14 दिनों में ही 14 लाख यूनिक की बुकिंग हो चुकी है। यह बुकिंग एनकैरी डॉट कॉम के लॉन्च होने के बाद से जारी है।
आकाश टेबलेट की ऑनलाइन बुकिंग एनकैरी डॉट कॉम पर 15 दिसंबर 2011 से शुरु किया गया था।
यह कम लागत वाले एड्रॉइड टेबलेट की कीमत 2499 रुपए है और इसके साथ-साथ ऑनलाइन बुकिंग की शिपिंग शुल्क 199 रुपये अलग से देने होंगे। ग्राहकों के लिए नकद विकल्प भी दिया जा सकता है।
सात इंच स्क्रीन वाला यह टेबलेट का रैम 256 मेगाबाइट का है। एआरएम 11 प्रोसेसर के साथ एड्रॉयड 2.2 ऑपरेटिंग सिस्टम है। दो यूएसबी पोर्ट, और एचडी गुणवत्ता की वीडियो सुविधा है।
आकाश के इस वर्तमान संस्करण में बैटरी की लाइफ डेढ़ घंटे की है।
First Published: Tuesday, January 3, 2012, 23:24