Last Updated: Friday, January 13, 2012, 13:03
नई दिल्ली : दुनिया के सबसे सस्ते टैबलेट आकाश की आविष्कारक कंपनी डेटाविंड ने भारत में छात्र समुदाय के लिए एक प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा की है जिसमें विद्यार्थी अपने नवोन्मेषी साफ्टवेयर एप्लीकेशंस को भेज सकेंगे।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि इस प्रतियोगिता में पांच श्रेष्ठ एप्लीकेशन को एक-एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा इन एप्लीकेशन से मिलने वाली विज्ञापन आय में हिस्सेदारी भी मिलेगी। प्रतियोगिता में 20 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है और 29 फरवरी तक एप्लीकेशन सौंपे जा सकते हैं। डेटाविंड के सीईओ सुनीत सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता की वेबसाइट आपकीएप डाट कॉम है। उन्होंने बताया कि कंपनी 99 रुपए प्रति माह की दर पर इंटरनेट उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है।
उल्लेखनीय है कि डेटाविंड द्वारा करीब 3,000 रुपए में लांच किए गए युबिस्लेट टैबलेट को विद्यार्थियों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। यह टैबलेट विद्यार्थियों को रियायती दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 13, 2012, 18:33