Last Updated: Saturday, May 4, 2013, 15:00

नई दिल्ली : आईआईटी बंबई को 2,263 रुपये प्रति इकाई के मूल्य पर एक लाख आकाश टैबलेट देने के बाद अब डाटाविंड इसका अगला संस्करण लगभग 2,500 रुपये प्रति इकाई पर देने को तैयार है। डाटाविंड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुनीत सिंह तुली ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां तक मेरी जानकारी है, आकाश टैबलेट पर समिति इसका उच्च संस्करण 2,500 रुपये प्रति इकाई पर चाहती है। हम प्रत्येक 10 लाख इकाई के आर्डर पर इस मूल्य के लिए तैयार हैं।’’ पिछली निविदा में आकाश टैबलेट की आपूर्ति में विलंब के बारे में पूछे जाने पर तुली ने कहा कि हमने इनकी आपूर्ति एक माह पहले ही कर दी है। उन्होंने कहा, ‘‘निविदा के प्रावधान के तहत आकाश टैबलेट की आपूर्ति 6 जून तक की जानी थी। हमने यह काम 1 मई को ही पूरा कर दिया।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 4, 2013, 15:00