आकाश टैबलेट का नया संस्करण 11 नवंबर से

आकाश टैबलेट का नया संस्करण 11 नवंबर से

आकाश टैबलेट का नया संस्करण 11 नवंबर सेनई दिल्ली : दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने सोमवार को कहा कि आकाश टैबलेट पीसी का नया संस्करण 11 नवंबर तक छात्रों को उपलब्ध होने की उम्मीद है।

सिब्बल ने यहां आर्थिक संपादकों के सम्मेलन में कहा, उम्मीद है कि 11 नवंबर को राष्ट्रपति देश भर के 20,000 ऐसे विद्यार्थियों से बात कर रहे होंगे जिनके हाथ में आकाश होगा।

उन्होंने कहा कि नए संस्करण में एंड्रायड-4 होगा। इसमें एक गीगाहट्र्ज का प्रोसेसर तथा चार घंटे तक चलने वाली बैटरी होगी। सिब्बल ने कहा कि भारत में कारखाना लगने के कारण आकाश टैबलेट की कीमत घटकर 35 डॉलर (लगभग 1500 रपए) होने का अनुमान है। सरकार ने विद्यार्थियों को सब्सिडीशुदा कीमत पर टैबलेट उपलब्ध कराने के लिए आकाश पिछले साल अक्तूबर में जारी किया था। हालांकि इस परियोजना को कई विवादों को सामना करना पड़ा है।

उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय 50 लाख नग आकाश टेलबल के निर्माण का आर्डर देने का प्रस्ताव जल्दी ही मंत्रिमंडल के समक्ष रखेगा। दिसंबर 2013 तक 1.1 करोड़ इकाई के आर्डर दिए जा सकते हैं। सिब्बल ने कहा, हम इसके लिए वित्त मंत्रालय से पैसा नहीं मांगने जा रहे। हम यह अपने संसाधन से करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 8, 2012, 21:01

comments powered by Disqus