'आगामी महीनों में कम होगी महंगाई' - Zee News हिंदी

'आगामी महीनों में कम होगी महंगाई'

 


नई दिल्ली : प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सी. रंगराजन ने बढ़ती मुद्रास्फीति पर चिंता जताते हुए कहा कि बेहतर मानसून और खाद्यान्‍न की अधिक उपलब्धता से आने वाले महीनों में महंगाई बढ़ने की रफ्तार धीमी पड़ेगी।


 


आर्थिक संपादकों के सम्मेलन के दूसरे दिन एक सत्र में डा. रंगराजन ने कहा कि मेरा मानना है कि चाहे इस सप्ताह यह बढी हो, आने वाले समय में नीचे आएगी। मुझे विश्वास है कि मानसून का खाद्यान्न की उपलब्धता पर असर पड़ेगा जो कि आपको आने वाले महीनों में दिखाई देगा।


 


बीते आठ अक्‍टूबर को समाप्त सप्ताह में मुद्रास्फीति छह महीने के उच्च स्तर 10.60 प्रतिशत तक बढ़ गई जो कि एक सप्ताह पहले 9.32 प्रतिशत पर थी। चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि के अनुमान के बारे में पूछे गए सवाल पर रंगराजन ने कहा यह 8 प्रतिशत रहेगी। परिषद ने इससे पहले वर्ष के लिए 8.2 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि का अनुमान लगाया था।


 


उन्होंने कहा कि परिषद ने जुलाई 2011 में 8.2 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि का अनुमान लगाया था। मुझे उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर आठ प्रतिशत के आसपास रहेगी। रंगराजन ने कहा कि वर्ष के दौरान कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर उम्मीद से अधिक होगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर कम रहेगी जबकि सेवा क्षेत्र की वृद्धि करीब करीब यथावत बनी रहेगी।


 


सरकार के राजकोषीय घाटे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार के लिए इसे 4.6 प्रतिशत पर रखना काफी मुश्किल काम होगा। यह अनुमान वर्ष 2011.12 का बजट पेश करते समय लगाया गया था। यह 4.6 प्रतिशत से कुछ अधिक रह सकता है। आंकड़ों की बात करना काफी मुश्किल काम है, लेकिन यह तय आंकडे से कुछ ऊपर रह सकता है।


(एजेंसी)


First Published: Thursday, October 20, 2011, 17:57

comments powered by Disqus