आज रात पेट्रोल कीमतों में हो सकती है कटौती

आज रात पेट्रोल कीमतों में हो सकती है कटौती

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : देश की तेल विपणन कंपनियों की गुरुवार को होने वाली बैठक में पेट्रोल की कीमतों में कटौती करने का फैसला लिया जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उम्मीद है कि तेल कंपनियां पेट्रोल के दाम डेढ़ से दो रुपए प्रति लीटर तक कम कर सकती है।

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड और भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उछाल और डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर पड़ने से एक सप्ताह पहले पेट्रोल की कीमत में 6.28 रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी कर दी थी। बढ़ी हुई कीमत पर करों को मिलाकर यह बढ़ोतरी 7.54 रुपए प्रति लीटर हो गई।

मालूम को कि सरकार ने जून 2010 को पेट्रोल को प्रशासनिक मूल्य प्रणाली के दायरे से बाहर कर दिया था और इसके बाद से कंपनियां कच्चे तेल की कीमत और अन्य बातों को ध्यान में रखकर हर पखवाड़े दाम तय करती है। सरकार कंपनियों को डीजल, रसोई गैस और मिट्टी तेल पर लागत से कम कीमत पर बेचने से हो रहे नुकसान की भरपाई करती है।

First Published: Thursday, May 31, 2012, 09:59

comments powered by Disqus