Last Updated: Thursday, December 15, 2011, 04:25
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: पेट्रोल की कीमत 15 दिसंबर की आधी रात से बढ़ सकती है। तेल कंपनियों की इस मुद्दे पर होने वाली बैठक के बाद पेट्रोल के दाम 65 पैसे प्रति लीटर बढ़ सकते हैं। इसी मसले पर गुरुवार को तेल कंपनियों की बैठक है जिसमें दाम बढाने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
माना जा रहा है कि डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट के बाद तेल कंपनियों पर दबाव बढ़ा है। बुधवार को ही रुपये की कमजोरी से त्रस्त तेल कंपनियों ने संकेत दे दिया है कि शुक्रवार से पेट्रोल 65 पैसा महंगा हो सकता है। गौरतलब है कि बुधवार को योजना आयोग ने पेट्रोल के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव किया।
गौरतलब है कि तेल कंपिनयों ने नवंबर के महीने में पेट्रोल के दामों में दो बार कटौती की थी। 30 नवंबर को पेट्रोल की कीमत में 78 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई थी जबकि 16 नवंबर को भी पेट्रोल की कीमत में 2 रुपए 22 पैसे की कमी की गई थी।
First Published: Thursday, December 15, 2011, 20:12