Last Updated: Tuesday, September 10, 2013, 14:14
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: मंगलवार को कैलिफोर्निया में होने वाले एप्पल के इवेंट में दुनिया के सामने नया आईफोन पेश किया जा सकता है। मंगलवार को यह उम्मीद की जा रही है कि नया आईफोन लांच होगा, जिसका नाम आईफोन 5एस हो सकता है। इसके अलावा दूसरा आईफोन भी लांच हो सकता है। माना जा रहा है कि आईफोन 5एस का सस्ता वर्जन आईफोन 5सी भी लॉन्च हो सकता है। दोनों के कीमतों में यह माना जा रहा है कि बहुत ज्यादा का फर्क नहीं होगा।
सूत्रों के मुताबिक एप्पल के 5 एस के प्रोसेसर में सुधार व कंप्यूटिंग पावर के लिए ए 7 चिप में बदलाव की संभावना है। 8 से 13 मेगापिक्सल तक कैमरे, एंगल लेंस ज्यादा वाइड और फ्लैश में सुधार हो सकता है। बैटरी में भी 8 से 10 फीसदी ज्यादा एनर्जी हो सकती है। आईओएस 7 आपरेटिंग सिस्टम के साथ फिंगर प्रिंट स्कैनर की सुविधा हो सकती है जिससे फोन को लॉक व अनलाक किया जा सकता है।
यह भी कयास लगाए जा रहे है कि आईफोन 5सी में एप्पल का वॉइस असिसटेंट नहीं होगा, साथ ही आईओएस 7 के ढ़ेरों फीचर्स भी इसमें गायब होंगे। पर आईफोन 5सी के दाम काफी कम होंगे।
First Published: Tuesday, September 10, 2013, 14:14