आज से महंगा हो गया अमूल दूध - Zee News हिंदी

आज से महंगा हो गया अमूल दूध

नई दिल्ली: गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) ने दिल्ली सहित समूचे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र  में अपने अमूल ब्रांड के दूध का दाम दो रुपये प्रति लीटर बढा दिया है। यह वृद्धि आज से प्रभावी हो गई।

 

फेडरेशन के प्रबंध निदेशक आर एस सोढी ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में अमूल ताजा टोंड दूध का दाम आज से बढ़कर 30 रुपये प्रति लीटर हो गया जो अब तक 29 रुपये था। इसी तरह अमूल गोल्ड या फुल्रकीम दूध का दाम अब 38 रुपये के बजाय 40 रुपये लीटर होगा।

 

मुंबई में अमूल दूध के दाम में इस तरह की वृद्धि 11 अप्रैल को की गई थी। जीसीएमएमएफ अपने उत्पाद अमूल ब्रांड नाम से बेचती है और वह गृह राज्य गुजरात में यह वृद्धि 10 अप्रैल से कर चुकी है।

 

सोढी ने कीमत में इस वृद्धि के लिए लागत बढने को जिम्मेदार बताया है और उन्होंने कहा कि किसानों से होने वाली खरीदारी के दाम भी बढाए गए हैं। जीसीएमएमएफ दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हर दिन लगभग 20 लाख लीटर दूध की आपूर्ति करती है। यहां वह मदर डेयरी के बाद दूसरी सबसे बड़ी दूध आपूर्तिकर्ता है।  (एजेंसी)

First Published: Monday, April 16, 2012, 11:14

comments powered by Disqus