आटोमोबाइल क्षेत्र को राहत देगी सरकार - Zee News हिंदी

आटोमोबाइल क्षेत्र को राहत देगी सरकार

 

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने बाजार पर फिर से पकड़ हासिल करने के लिए आटोमोबाइल क्षेत्र को कुछ राहतें देने का गुरुवार को ऐलान किया। भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने लोकसभा में असादुद्दीन ओवैसी के सवाल के लिखित जवाब में बताया कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी, इ’धन की कीमतों में वृद्धि तथा कई अन्य कारकों के चलते आटोमोबाइल क्षेत्र के विकास पर प्रभाव पड़ा है।

 

पटेल ने बताया कि आटोमोटिव मिशन प्लान समेत कई कदम उठाए गए हैं तथा नई विदेश व्‍यापार नीति में अलग से कुछ पहल की गयी हैं जिससे देश में वाहनों की बिक्री और निर्यात बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2011 से फरवरी 2012 के बीच 2257505 यात्री कारों का निर्माण हुआ जो 2.59 फीसदी की वृद्धि दिखाता है। इसके मुकाबले में 1786249 कारों की घरेलू बाजार में बिक्री हुई जो 0.31 फीसदी की वृद्धि है। इस अवधि में 450439 कारों का निर्यात किया गया जो 16. 21 फीसदी की वृद्धि है।

 

उन्होंने रंजन प्रसाद यादव के एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में बताया कि पिछले तीन सालों में डीजल वाहनों की बिक्री में काफी वृद्धि हुई है। पटेल ने सोसायटी आफ इंडियन आटोमोबाइल्स मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन (सियाम) के आंकड़ों के हवाले से बताया कि वर्ष 2008-09 में 315033 डीजल यात्री कारों की बिक्री हुई जो वर्ष 2009-10 में बढ़कर 432884 हो गई तथा वर्ष 2010-11 में यह आंकड़ा 613900 तक पहुंच गया।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, March 22, 2012, 16:03

comments powered by Disqus