आठ अमेरिकी गवर्नर, मेयर करेगी भारत की यात्रा

आठ अमेरिकी गवर्नर, मेयर करेगी भारत की यात्रा

वाशिंगटन : भारत की निवेश और कारोबारी माहौल की संभावनाओं का फायदा उठाने के लिए अमेरिका के आठ गवर्नर और मेयर इस साल भारत-यात्रा की योजना बना रहे हैं। सहायक विदेश मंत्री (दक्षिण एवं मध्य एशिया) राबर्ट ब्लेक ने कैलिफोर्निया स्थित बर्कले इंस्टीच्यूट आफ इंटरनैशनल स्टडीज में पिछले सप्ताह कहा, इस साल कम से कम आठ अमेरिकी गवर्नर और मेयर ने व्यापार एवं निवेश शिष्टमंडल के साथ भारत यात्रा की योजना बनाई है और विदेश विभाग को इसका प्रबंध करने में खुशी होगी। उन्होंने कहा कि कैलिफोर्निया के गवर्नर जेरी ब्राउन भी भारत की यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं।

उन्होंने कहा ‘‘इन यात्राओं के दौरान ये गवर्नर, मेयर और निजी क्षेत्र के प्रतिनिधि भारत में अमेरिकी कंपनियों के निवेश और अमेरिका में भारतीय कंपनियों के निवेश और रोजगार पैदा करने के मौकों की तलाश करेंगे।’’ ब्लेक ने कहा ‘‘सरकार में बैठे लोगों को लगने लगा है कि अमेरिकी निर्यात के लिए सबसे तेजी से बढ़ता बाजार भारत अमेरिकी रोजगार बाजार की वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण मौके उपलब्ध करा रहा है और अमेरिकी कर्मचारियों के लिए आर्थिक मौके मुहैया करा रहा है।’’ उन्होंने कहा इस साल फरवरी में कैलिफोर्निया के 30 सदस्यीय शिष्टमंडल ने भारत की यात्रा की और हरियाणा के साथ कृषि क्षेत्र में सहयोग की संभावनाएं तलाशी जा सकें।

भारत-अमेरिका व्यापार में उल्लेखनीय बढ़ोतरी का हवाला देते हुए ब्लेक ने कहा कि व्यापार संबंधों में बढ़ोतरी का अमेरिकी जनता को उल्लेखनीय फायदा मिलने लगा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 23, 2013, 16:18

comments powered by Disqus