आडी ने पेश की सेडान S-6, कीमत 85.99 लाख रुपए

आडी ने पेश की सेडान S-6, कीमत 85.99 लाख रुपए

आडी ने पेश की सेडान S-6, कीमत 85.99 लाख रुपए नई दिल्ली : जर्मन की लक्जरी कार कंपनी आडी ने भारत में सेडान एस-6 पेश की। इसकी दिल्ली में कीमत 85.99 लाख रुपए है।

आडी इंडिया के प्रमुख माइकल पश्र्चके ने बयान में कहा,‘इस माह की शुरुआत में आडी आरएस 5 कूप पेश करने के बाद हमने आडिी एस-6 पेश की है। इससे मुझे विश्वास है कि बाजार में हमारी स्थिति और मजबूत होगी।’ कंपनी के अन्य माडल में आडी आर 8, आडी आर 8 स्पाइडर, आडी एस 4 तथा आडी टीटी कूप शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 12, 2013, 18:49

comments powered by Disqus