Last Updated: Wednesday, April 18, 2012, 11:56
नई दिल्ली : गोदरेज समूह के अध्यक्ष आदि गोदरेज को 2012-13 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) का नया अध्यक्ष चुना गया है।
वह बी. मुथुरमण की जगह लेंगे। गोदरेज अभी गोदरेज इंडस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, गोदरेज हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स, गोदरेज प्रोपर्टीज और गोदरेज हर्षे के अध्यक्ष हैं।
वह दादाभाई नौरोजी मेमोरियल प्राइज फंड के ट्रस्टी बोर्ड के भी अध्यक्ष हैं तथा इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के भी अध्यक्ष हैं।
इंफोसिस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के सह-संस्थापक और कार्यकारी सह-अध्यक्ष एस. गोपालकृष्णन (कृष) 2012-13 के लिए सीआईआई के नामित अध्यक्ष हैं।
डीसीएम श्रीराम कंसोलिडेटेड लिमिटेड के अध्यक्ष और वरिष्ठ प्रबंध निदेशक तथा इसकी सहायक कम्पनी श्रीराम बायोसीड वेंचर के अध्यक्ष अजय एस. श्रीराम को सीआईआई का उपाध्यक्ष चुना गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 19, 2012, 00:27