आधी रात से डीजल 50 पैसे महंगा, पेट्रोल 25 पैसे सस्ता

आधी रात से डीजल 50 पैसे महंगा, पेट्रोल 25 पैसे सस्ता

आधी रात से डीजल 50 पैसे महंगा, पेट्रोल 25 पैसे सस्ताज़ी न्यूज़ बिजनेस ब्यूरो

नई दिल्‍ली : पेट्रोलियम कंपनियों ने डीजल के दाम में आज रात से 50 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि और पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर की कमी करने का फैसला किया गया है।

मालूम हो कि डीजल के दाम बढ़ाने को लेकर गुरुवार को बैठक होनी थी। इसमें शामिल होने के लिए तेल कंपनियों के अधिकारियों को बुलाया गया था। बैठक पेट्रोलियम मंत्रालय ने बुलाई थी। इससे पहले कैबिनेट की बैठक में यह फैसला पहले ही ले लिया गया था कि डीजल की कीमत अब तेल कंपनियां तय करेंगी।

गौर हो कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को दो महत्वपूर्ण फैसलों को मंजूरी दी। उपभोक्ताओं को राहत देते हुए मंत्रिमंडल ने रियायती दर वाले रसोई गैस सिलेंडर की संख्या साल में छह से बढ़ाकर नौ करने को मंजूरी दे दी। इसके अतिरिक्त मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनियों को `समय-समय` पर डीजल की कीमत में वृद्धि करने की अनुमति भी दे दी।

मोइली ने हालांकि डीजल की कीमत के निर्धारण का अधिकार सार्वजनिक कंपनियों को देने के बारे में केवल इतना कहा कि तेल विपणन कंपनियों को समय-समय पर डीजल की कीमत बढ़ाने का अधिकार होगा।

First Published: Thursday, January 17, 2013, 16:46

comments powered by Disqus