Last Updated: Monday, June 11, 2012, 14:10
वाशिंगटन : चर्चित भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा को भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार संवर्धन संगठन यूएसआईबीसी के लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। उनके साथ फोर्ड मोटर के एलेन मुलेली को भी सम्मानित किया जाएगा।
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार भारत तथा अमेरिका के चर्चित एक-एक उद्योगपति को 12 जून को अमेरिका-भारत व्यापार परिषद की 37वीं सालाना बैठक में दिया जाएगा। परिषद भारत और अमेरिका के बीच वाणिज्यिक एवं व्यापार संबंध बढ़ाने की वकालत करने वाली इकाई है।
सालाना बैठक से पहले परिषद ने बयान जारी कर कहा कि विदेश मंत्री एस एम कृष्णा 12 जून को यूएसआईबीसी की सालाना बैठक को संबोधित करेंगे। वह उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ 13 जून को होने वाली तीसरी भारत-अमेरिका रणनीतिक वार्ता में भाग लेने के लिये अमेरिका आ रहे हैं। पूर्व में अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को कृष्णा के साथ यूएसआईबीसी बैठक को संबोधित करना था लेकिन हिलेरी के व्हाइट हाउस में बैठक में व्यस्त होने के कारण वह उसे संबोधित नहीं कर पाएंगी।
यूएसआईबीसी-सीआईआई आर्थिक शिखर बैठक में भारत के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी कुमार तथा योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया भी भाग लेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 11, 2012, 14:10