आप बस कार खरीदिए, 3 साल की EMI कंपनी भरेगी -Drive home your new car- Forget EMIs for 3 years

आप बस कार खरीदिए, 3 साल की EMI कंपनी भरेगी

आप बस कार खरीदिए, 3 साल की EMI कंपनी भरेगीज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: अगर आप ईएमआई पर कार खरीदने के ख्वाहिशमंद हैं तो इस खबर को जरूर और ध्यान से पढ़ लीजिए। सितंबर महीने में शुरुआत हो रही एक स्कीम के तहत आप कार अपने घर ले जा सकते हैं और हां तीन साल तक आपको ईएमआई चुकाने की जरूरत भी नहीं है क्योंकि यह ईएमआई कंपनी चुकाएगी।

पुणे की एक विज्ञापन कंपनी ड्रीमर्स मीडिया एंड एडवरटाइजिंग ने कार मालिकों को उनकी समान मासिक किस्त (ईएमआई) भरने में आर्थिक सहयोग करने की एक पेशकश की है। इसके लिए शर्त यह ही है कार मालिक कंपनी को अपनी कार का इस्तेमाल बिलबोर्ड की तरह करने की छूट दें।

इस पेशकश की घोषणा करते हुए कंपनी ने कहा कि वह पहले तीन साल तक (कार लोन के पांच साल के दौरान) कार की ईएमआई भरेगी, जबकि कार मालिक को बाकी दो सालों की ईएमआई खुद भरनी होगी। साथ ही उसे कार खरीदते समय 25 फीसदी एकमुश्त रकम का भुगतान करना होगा।

हालांकि, इस पेशकश के तहत कार का अधिकतम मूल्य 6 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए। कार को महानगरों में एक महीने में कम से कम 1,500 किलोमीटर और छोटे शहरों में 1,000-1,200 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। कंपनी कार की ईएमआई भरने के बदले वाहन की 40 से लेकर 60 फीसदी जगह का इस्तेमाल अपने ग्राहकों के स्टिकर लगाने में करेगी।

First Published: Thursday, July 11, 2013, 14:33

comments powered by Disqus