Last Updated: Monday, April 1, 2013, 15:48
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: 1 अप्रैल से आपका बजट गड़बड़ाएगा। क्योंकि आज से कई चीजें महंगी हो रही है जिसमें ट्रेन में सफर करना भी शामिल है। अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। रेलवे 1 अप्रैल से रिजर्वेशन शुल्क बढ़ाने जा रहा है। अगर आप 1 अप्रैल से टिकट बुक कराएंगे तो अब आपको बुकिंग और टिकट कैंसिल करवाने के लिए 5 से 50 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।
स्लीपर क्लास का टिकट बुक कराने पर 10 रूपये और कंफर्म टिकट कैंसिल करवाने पर 20 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। साथ ही साथ तत्काल टिकट करवाने पर भी आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। तत्काल चार्ज बेसिक किराए का 30 फीसदी होगा। अगर आपने आईआरसीटीसी से टिकट बुक करवाया है तो स्लीपर क्लास के टिकट में 1 रूपया और एसी में 2 रूपया सर्विस टैक्स भी देना होगा।
एसी रेस्टोरेंट में खाना महंगा अगर आप रेस्टोरेंट में खाना खाने जा रहे हैं तो यहां पर भी आपकी जेब पर चपत लगेगी। 1 अप्रैल से सभी एसी रेस्टोरेंट आपसे सर्विस टैक्स वसूलेंगे।
इंश्योरेंस महंगा हो जाएगा 1 अप्रैल से आईआरडीए का कार पर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम औसतन 40 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव है। सरकार ने पीपीएफ ब्याज दर में जो 0.1 फीसदी कटौती की है वो भी 1 अप्रैल से लागू होगी। लिहाज गाड़ियों का बीमा भी महंगा हो जाएगा।
कार महंगी हो जाएगी 1 अप्रैल से कारें भी महंगी होंगी। होंडा अपनी कारों के दाम 1 अप्रैल से 2 फीसदी बढ़ाएगी। लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज भी कारों के दाम 20 फीसदी तक बढ़ाएगी। ह्युंडई मोटर्स भी 1 तारीख से अपनी कारों के दाम बढ़ा सकती है।
शेयर बाजार ट्रेडिंग भी महंगी 1 अप्रैल से सेबी कॉल ऑक्शन की शुरूआत करेगा जिससे शेयरों में अचानक आए भारी उतार चढ़ाव पर रोक लगेगी। तो 1 अप्रैल से अपनी जिंदगी में इन बदलावों के लिए तैयार रहें।
डीएनडी का सफर महंगादिल्ली-नोएडा-दिल्ली (डीएनडी) फ्लाई-वे पर नए आज से (1 अप्रैल) सफर महंगा हो गया। डीएनडी प्रबंधन ने टोल टैक्स की दरों में 10 से 30 फीसदी का इजाफा किया है। नई दरों के हिसाब से दोपहिया वाहन चालकों को एक रुपया और कार चालकों को तीन रुपये अधिक देने होंगे। फोर एक्सल और इससे बड़े वाहनों के लिए टोल टैक्स में 35 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। नई दरें लागू होने के बाद दूसरी बार डीएनडी की टोल की दरें सौ रुपये से अधिक हो जाएंगी।
First Published: Monday, April 1, 2013, 09:25