आम चुनाव के बाद होंगे अहम आर्थिक सुधार: मोंटेक

आम चुनाव के बाद होंगे अहम आर्थिक सुधार: मोंटेक

आम चुनाव के बाद होंगे अहम आर्थिक सुधार: मोंटेकवाशिंगटन : योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा कि जिन अहम आर्थिक सुधारों के लिए विधायी बदलावों की जरूरत है वे अगले आम चुनाव के बाद ही हो सकेंगे। उन्होंने हालांकि सभी उद्योगों और निवेशकों को आश्वस्त किया कि समृद्धि की वर्तमान धीमी गति अस्थाई फिनॉमिना है और भारत जल्दी ही आठ प्रतिशत की विकास दर पर लौट आएगा।

मोंटेक ने कहा कि मैं आश्वासन देता हूं कि सुधारों के एजेंडा में ऐसी कोई चीज नहीं है जिसके संबंध में भारत सरकार ने पहले कहा कि वह एजेंडे में शामिल है और अब उसे हटा दिया गया हो। उन्होंने कहा कि जहां भी आर्थिक सुधारों के लिए विधायी बदलावों की जरूरत है वह अगले आम चुनाव के बाद ही हो सकेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 12, 2013, 09:56

comments powered by Disqus