Last Updated: Thursday, February 28, 2013, 17:32

मुंबई: वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के आम बजट ने शेयर बाजार को निराश कर दिया जिससे बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 291 अंक का गोता खाकर 19,000 अंक से नीचे बंद हुआ। एफआईआई मुद्दा और एक करोड़ रु से अधिक आय वाले उद्यमियों पर अधिभार लगाने के प्रस्ताव ने धारणा कमजोर की।
शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज करने वाला सेंसेक्स 290.87 अंक की गिरावट के साथ 18,861.54 अंक पर बंद हुआ। 27 नवंबर के बाद सेंसेक्स का यह सबसे निचला स्तर है।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 103.85 अंक की गिरावट के साथ 5,693.05 अंक पर आ टिका।
भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य निवेश अधिकारी संदीप नंदा ने कहा कि एफआईआई कराधान पर नयी चिंताओं को देखकर बाजार को निराशा हुई और इससे अनिश्चितता की स्थिति बनने की संभावना है। प्रतिभूति लेनदेन कर में कटौती और वैश्विक बाजारों में तेजी के बावजूद कुछ करों में वृद्धि किए जाने से बाजार की धारणा कमजोर हुई। सरकार द्वारा लग्जरी कारों एवं उनके कल-पुर्जें पर आयात शुल्क बढ़ाने की घोषणा से वाहन कंपनियों के शेयर बिकवाली दबाव में आ गए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 28, 2013, 17:32