Last Updated: Wednesday, August 29, 2012, 17:44
नई दिल्ली : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम अगले सप्ताह आयकर विभाग और सीबीडीटी के आला अधिकारियों की बैठक लेंगे जिसमें वह कर संग्रह बढ़ाने के लिए तैयार खाका की समीक्षा करेंगे व कालाधान से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक दिन का सम्मेलन इससे पहले 31 अगस्त को प्रस्तावित था, लेकिन कुछ प्रशासनिक वजहों से इसे टाल दिया गया है और अब यह 3 सितंबर को होगा। चिदंबरम द्वारा वित्त मंत्रालय की कमान संभालने के बाद आयकर विभाग के मुख्य आयुक्तों और महानिदेशकों के साथ यह उनकी पहली बैठक होगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 29, 2012, 17:44