आयकर के मुख्य आयुक्तों का सम्मेलन आज

आयकर के मुख्य आयुक्तों का सम्मेलन आज

नई दिल्ली : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम मंगलवार को नई दिल्ली में आयकर के मुख्य आयुक्तों और महानिदेशकों के 29वें वार्षिक सम्मेलन, 2013 का उद्घाटन करेंगे। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन 28 और 29 मई, 2013 को विज्ञान भवन में किया जा रहा है।

वित्त राज्य मंत्री (राजस्व) नमोनारायण मीणा 29 मई की शाम को इस सम्मेलन का समापन भाषण देंगे। वार्षिक सम्मेलन के दौरान इस क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुख्य आयुक्तों और महानिदेशकों के बीच विचार-विमर्श होगा।

दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान राजस्व को बढ़ाने, कर प्रशासन में सुधार, टीडीएस प्रणाली को मजबूत बनाने, कर आधार का विस्तार, कर अदाकर्ता सेवाओं में सुधार, मानव संसाधन प्रबंधन जैसे विषयों पर विस़्तृत चर्चा की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 28, 2013, 10:54

comments powered by Disqus