Last Updated: Friday, March 15, 2013, 20:07
नई दिल्ली : वर्ष 2013-14 के आकलन के लिए आयकर दाखिल करने के लिए नए फार्मों को इस माह के अंत तक अधिसूचित किए जाने का प्रस्ताव है।
वित्त राज्य मंत्री एस एस पलानीमणिक्कम ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि आकलन वर्ष 2013-14 के लिए आयकर दाखिल करने संबंधी नए फार्म को मार्च 2013 तक अधिसूचित किए जाने का प्रस्ताव है।
हर साल सरकार पिछले साल के वित्त अधिनियम द्वारा लाए गए बदलावों तथा स्टेक होल्डरों से मिले सुझावों को शामिल करते हुए आयकर दाखिल करने के लिए फार्म अधिसूचित करती है।
एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में मंत्री ने बताया कि 97611 करोड़ रुपए के प्रत्यक्ष कर तथा 108081. 08 करोड़ रुपए के अप्रत्यक्ष कर मुकदमों में फंसे हैं।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होने बताया कि वर्ष 2012-13 के दौरान 30 दिसंबर तक आयकर विभाग द्वारा मारे गए छापों में 543. 5 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति जब्त की गयी। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 15, 2013, 20:07