Last Updated: Wednesday, July 31, 2013, 14:41

नई दिल्ली : सरकार ने बुधवार को आयकर रिटर्न जमा कराने की अंतिम तिथि पांच दिन बढ़ाकर 5 अगस्त कर दी।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि आयकर रिटर्न जमा कराने की अंतिम तिथि बुधवार यानी 31 जुलाई थी। इलेक्ट्रानिक तरीके से आयकर रिटर्न में भरने वालों की संख्या में वृद्धि को देखते हुये अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। करदाताओं की सुविधा के मद्देनजर आयकर रिटर्न जमा कराने की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2013 से बढ़ाकर 5 अगस्त, 2013 कर दी गई है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानी सीबीडीटी के अनुसार इलेक्ट्रानिक रिटर्न में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। 30 जुलाई तक कुल 92 लाख रिटर्न-ई फाइलिंग तरीके से दाखिल किए गए हैं। यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 46.8 प्रतिशत अधिक है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 31, 2013, 14:41