`आयकर विभाग की वेबसाइट 6 दिन तक नहीं खुलेगी`

`आयकर विभाग की वेबसाइट 6 दिन तक नहीं खुलेगी`

नई दिल्ली : आयकर विभाग की वेबसाइट आज से छह दिन तक नहीं खुलेगी। ‘इनकमटैक्सइंडियाफाइलिंग डॉट जीओवी डॉट इन’ आज से छह दिन तक नहीं खुल पायेगी क्योंकि इसमें सहायता डेस्क और दूसरी सुविधायें उपलब्ध कराकर इसे उन्नत किया जा रहा है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बयान में कहा, कंप्यूटर नेटवर्क के जरिये आयकर रिटर्न आदि दाखिल करने वाली मौजूदा ई-फाइलिंग वेबसाइट को नई सुविधायें जोड़कर एक नई वेबसाइट तैयार की जा रही है। इसलिये मौजूदा वेबसाइट सेवा 3 नवंबर से 8 नवंबर 2012 तक बंद रहेगी। वेबसाइट सेवा 9 नवंबर से शुरु होगी। ई.फाइलिंग को लेकर मिले अभूतपूर्व समर्थन और ई-फाइलिंग में हुई वृद्धि को देखते हुये ई.सेवाओं को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिये एक नई वेबसाइट बनाने का विचार आया है। सीबीडीटी ने कहा है कि नई वेबसाइट को बेहतर बनाने के लिये पुरानी वेबसाइट से आंकडे नई वेबसाइट में डालने का काम जारी है इसलिये साइट अगले छह दिन तक रिटर्न फाइल करने के लिये उपलब्ध नहीं होगी।

कंपनियों और दूसरी इकाइयों के अलावा सालाना 10 लाख रुपये से अधिक आय पाने वाले व्यक्तियों के लिये रिटर्न की ई-फाइलिंग आवश्यक है। नई ई-फाइलिंग सेवाओं में रिटर्न भरने के कई तरीके उपलब्ध होंगे। कॉल सेंटर और ई-मेल के जरिये जरुरी सहायता उपलब्ध होगी और भी कई सुविधायें मिलेंगी। वर्ष 2011.12 में आयकर विभाग को 1.64 करोड़ रिटर्न ई-फाइलिंग के जरिये प्राप्त हुई। इसमें 81 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 31 मार्च 2012 को 1.9 करोड़ करदाता ई.फाइलिंग कर चुके थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 3, 2012, 15:26

comments powered by Disqus