Last Updated: Wednesday, August 29, 2012, 20:41
नई दिल्ली : आयकर विभाग ने अपना प्रतीक चिह्न या शुभंकर बनवाने के लिए आम लोगों के लिए प्रतियोगिता की घोषणा की है। प्रतियोगिता में विजेता यानी चुने गए प्रतीक चिह्न को एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
विभाग अपने सभी तरह के संवाद तथा प्रचार के लिए एक नया प्रतीक चिह्न बनवाना चाह रहा है। वह चाहता है कि उसका नया प्रतीक चिह्न विशेषकर भावी तथा नए करदाताओं को आकर्षित, प्रोत्साहित करने वाला हो।
विभाग ने अपने विज्ञापन में कहा है कि यह प्रतियोगिता भारतीय नागरिकों के लिए है। प्रविष्टियां 23 सितंबर तक दाखिल की जा सकती हैं। चयन के लिए एक समिति बनाई गई है। इस बारे में पूरी जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 29, 2012, 20:41