आयकर विभाग में 20,751 अतिरिक्त पद भरे जाएंगे

आयकर विभाग में 20,751 अतिरिक्त पद भरे जाएंगे

नई दिल्ली : सरकार ने आयकर विभाग के पुनर्गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की गुरुवार को हुई बैठक में आयकर विभाग में विभिन्न स्तरों पर 20,751 अतिरिक्त पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।

बैठक के बाद वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इनमें से 1,349 अतिरिक्त पद भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) कैडर के होंगे और 19,402 गैर आईआरएस कैडर के होंगे। इससे सरकार के राजस्व में उल्लेखनीय इजाफा होने की उम्मीद है।

वित्त मंत्री ने बताया कि नए पदों और कुछ मौजूदा पदों के उन्नयन से सालाना 449.71 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नए पदों के सृजन और इन पदों पर भर्ती होने के बाद विभाग के सालाना राजस्व में करीब 25,000 करोड़ रुपए की वृद्धि का अनुमान है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 23, 2013, 23:07

comments powered by Disqus