Last Updated: Tuesday, May 14, 2013, 15:33
नई दिल्ली : व्यावसायिक वाहन बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स को मार्च 2013 में समाप्त तिमाही के दौरान 132.8 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 18.7 फीसदी कम है।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। इससे पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 163.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
आलोच्य तिमाही में कंपनी की एकीकृत कुल आय 3.4 फीसद की तेजी के साथ 1,724.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,668.2 करोड़ रुपये थी।
परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुये कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ लाल ने कहा कि इस समय व्यावसायिक वाहनों में गिरावट आ रही है और इस गिरावट से सभी कंपनियां प्रभावित हुई हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 14, 2013, 15:33