आयातित प्याज आने के बाद और घटेंगे के दाम: सरकार

आयातित प्याज आने के बाद और घटेंगे के दाम: सरकार

नई दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि मुंबई के बंदरगाह पर अगले सप्ताह 600 टन आयातित प्याज आने से इसकी कीमतों के नरम पड़ने की संभावना है। प्याज की खुदरा कीमतें राष्ट्रीय राजधानी में नरम होकर 60.70 रुपये प्रति किग्रा रह गई हैं। केन्द्र सरकार को यह भी उम्मीद है कि चालू खरीफ सत्र में भारी उत्पादन की संभावना के कारण घरेलू आपूर्ति की स्थिति में सुधार होगा और प्याज कीमतें आगे और नरम पड़ेंगी।

एक सरकारी बयान में कहा गया है, ऐसी उम्मीद की जाती है कि चालू खरीफ सत्र में देश भर में प्याज का भारी उत्पादन होगा जो प्याज कीमतों पर दबाव को कम करेगा। अगले सप्ताह तक मुंबई के बंदरगाह पर 600 टन आयातित प्याज आने की संभावना है जिससे भी आपूर्ति सुधरेगी। कृषि मंत्रालय ने कह कि प्रमुख सहकारिता संस्था नाफेड ने मुंबई में आयातकों के साथ बैठक की ताकि स्वच्छता जैसे मुद्दों को सुलझाया जा सके और जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट, मुंबई पर प्याज के स्टाक को खत्म किया जा सके।

कृषि मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बैठक में आयातकों के समक्ष आने वाली सभी जमीनी समस्याओं के बारे में व्यापक चर्चा की गई तथा सभी अंशधारकों के संतोष के मुताबिक मसलों को सुलझाया गया। बैठक की अध्यक्षता नाफेड के प्रबंध निदेशक संजीव चोपड़ा ने की जिसमें प्रमुख प्याज निर्यातकों, आयातकों और भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

एनएचआरडीएफ के आंकड़ों के अनुसार बेंगलूर थोक बाजार में नयी फसल की आवक पिछले सप्ताह के स्तर से 50 प्रतिशत बढ़कर आज 76,266 क्विंटल हो गई। व्यापारियों ने कहा कि पिछले सप्ताह से अफगानिस्तान से प्याज आना शुरू हो गया है जिससे कीमतें घटी हैं।

प्याज मर्चेन्ट व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र बुद्धिराजा ने कहा, बेंगलूर की मंडियों से आजादपुर की मंडी में नये फसल के आने से आपूर्ति की स्थिति में सुधार हुआ है जिससे कीमतें 10 रुपये प्रति किग्रा घटकर 45.50 रपये प्रति किग्रा रह गई हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 24, 2013, 00:03

comments powered by Disqus