Last Updated: Friday, September 21, 2012, 21:08
नई दिल्ली : रिलायंस कम्युनिकेशंस ने पोस्ट-पेड तथा प्री-पेड ग्राहकों के लिए कॉल दरों में 25 प्रतिशत तक वृद्धि की है। रिलायंस कम्युनिकेशंस (आर कॉम) ने आधार शुल्क 25 प्रतिशत बढ़ाकर 1.5 पैसा प्रति सेकेंड कर दिया है। कंपनी के अनुसार लागत बढ़ने के कारण काल दरें बढ़ाई गई हैं।
कंपनी ने चार सर्किलों बिहार, गुजरात, हिमाचल प्रदेश तथा मध्य प्रदेश में आधार शुल्क में वृद्धि को दो सप्ताह पहले लागू कर दिया। कंपनी देश भर में नई दरों को अगले 30 दिन में लागू करेगी। आर कॉम की सेवा चाहने वाले नए ग्राहकों को बढ़ी हुई दर से शुल्क देना होगा। मौजूदा ग्राहक जो कम दर वाली योजना का उपयोग कर रहे हैं, उन्हें मौजूदा योजना की वैधता समाप्त होने के बाद नई दरों का भुगतान करना होगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 21, 2012, 21:08