आरआई सैट-1 प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू - Zee News हिंदी

आरआई सैट-1 प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू

 

चेन्नई : रेडार का पता लगा लेने में सक्षम 1,858 किलोग्राम वजन वाले भारतीय उपग्रह आरआई सैट-1 के प्रक्षेपण के लिए 71 घंटे की उल्टी गिनती सोमवार सुबह शुरू हो गयी। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहन (पीएसएलवी) द्वारा प्रक्षेपित किया जाने वाला सबसे भारी उपग्रह होगा आरआई सैट-1 ।

 

इसरो के एक प्रवक्ता ने बताया, रेडार का पता लगा लेने में सक्षम उपग्रह आरआई सैट-1 के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती आज सुबह छह बजकर 47 मिनट पर श्रीहरिकोटा में शुरू हो गयी। यह 71 घंटे लंबी उल्टी गिनती है। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से आरआई सैट-1 का प्रक्षेपण 26 अप्रैल को सुबह पांच बजकर 47 मिनट पर किया जाएगा।

 

भारत वर्तमान में एक कनाडाई उपग्रह से ली गयी तस्वीरों पर निर्भर है क्योंकि घरेलू रिमोट सेंसिंग अंतरिक्षयान उस वक्त धरती की तस्वीरें नहीं ले सकते जब बादल घने होते हैं।

 

इसरो के अध्यक्ष के.राधाकृष्णन ने कहा, रेडार इमेंजिंग उपग्रह (आरआई सैट-1) करीब 1,850 किलोग्राम वजन का है। इसलिए किसी पीएसएलवी के द्वारा प्रक्षेपित किया जाने वाला यह सबसे भारी उपग्रह होगा।  (एजेंसी)

First Published: Monday, April 23, 2012, 16:38

comments powered by Disqus