आरआईएल को कावेरी बेसिन में मिला नया गैस भंडार

आरआईएल को कावेरी बेसिन में मिला नया गैस भंडार

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और उसके भागीदार बीपी पीएलसी ने आज बताया कि उन्हें पूर्वी कावेरी थाले में में एक नया गैस भंडार मिला है। रिलायंस ने एक बयान में कहा है कि यह भंडार कावेरी बेसिन में तट से 62 किलोमीटर दूर गहरे समुद्र में स्थित सीवाय-डीडब्ल्यूएन-2001-2 ब्लाक मेर्ं है और इस ब्लाक में मिला दूसरा गैस भंडार है।

आरआईएल इस ब्लाक में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ इस ब्लाक का परिचालक है और बीपी की इसमें 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सरकार और हाइड्रोकार्बन्स महानिदेशालय ने इस खोज को अधिसूचित किया है और इसका नाम डी-56 है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 23, 2013, 14:40

comments powered by Disqus