Last Updated: Monday, October 15, 2012, 13:06

नई दिल्ली : ब्रिटेन की बीपी ने कमजोर संभावनाओं के चलते 21 तेल एवं गैस ब्लाकों में से 9 को छोड़ दिया है। कंपनी ने इन तेल एवं गैस ब्लाकों में 7.2 अरब डॉलर में रिलायंस इंडस्ट्रीज से 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। बीपी ने आरआईएल के कुल 23 तेल एवं गैस ब्लाकों में पिछले साल 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी जिसमें केजी-डी6 एवं एनईसी-25 के क्षेत्रों में गैस खोज शामिल है। हालांकि, कैबिनेट ने 21 ब्लाकों में बीपी की हिस्सेदारी खरीद को मंजूरी दी थी।
सूत्रों ने कहा कि आरंभिक आकलन के बाद आरआईएल-बीपी ने संयुक्त उद्यम के 21 ब्लाकों में से 9 को छोड़ दिया है। यह संयुक्त उद्यम अभी पूर्वी अपतटीय केजी-डी6 फील्ड्स को बहाल करने और महानदी बेसिन एनईसी.25 में खोजे गए भंडारों से उत्पादन शुरू करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
ब्लाकों को छोड़ने की घटना पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए बीपी इंडिया के प्रमुख शशि मुकुंदन ने कहा, हम तेजी से उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान देना चाहते हैं व हमारी कोशिश और तेल व गैस भंडारों का पता लगाने की है। उन्होंने कहा कि केजी-डी6 ब्लाक में मुख्य धीरूभाई.1 और 3 (डी1 एवं डी3) गैस फील्ड्स से उत्पादन 2015 में बढ़ेगा क्योंकि तब तक संयुक्त उद्यम द्वारा अतिरिक्त गैस कंप्रेशन इकाइयां लगा दी जाएंगी। साथ ही बंद पड़े छह कुंओं में से कुछ को बहाल कर लिया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 15, 2012, 13:06