आरकैप में हिस्सेदारी लेगी जापानी कंपनी - Zee News हिंदी

आरकैप में हिस्सेदारी लेगी जापानी कंपनी



नई दिल्ली : जापान की निप्पन लाईफ इंश्योरेंस कंपनी ने रिलायंस कैपिटल एस्सेट मैनेजमेंट में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,450 करोड़ रु (29 करोड़ डालर) में खरीदने का फैसला किया है। निप्पन लाईफ इंश्योरेंस ने इसके लिए रिलायंस कैपिटल के साथ सहमति-पत्र पर गुरुवार को हस्ताक्षर किए।

 

कंपनी का कहना है कि रिलायंस कैपिटल की कोष प्रबंधन इकाई रिलायंस कैपिटल एस्सेट मैनेजमेंट कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए उसने समझौता किया है। इस सौदे में रिलायंस कैपिटल एस्सेट मैनेजमेंट का मूल्य लगभग 5,600 करोड़ रुपये (1.1 अरब डालर) आंका गया है।

 

रिलायंस कैपिटल के अध्यक्ष अनिल धीरूभाई अंबानी ने इस सौदे पर कहा कि हम अपने साझा कोष कारोबार में निप्पन के रणनीति सहभागी बनने पर प्रसन्न हैं। वे जीवन बीमा कारोबार में पहले ही हमारे सहयोगी हैं। किसी भी भारतीय सम्पत्ति प्रबंध कंपनी में यह अब तक का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) होगा।

 

उल्लेखनीय है कि रिलायंस कैपिटल ने अक्‍टूबर 2011 में रिलायंस लाईफ में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी 3,000 करोड़ रुपये से अधिक में बेची थी।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, January 19, 2012, 16:22

comments powered by Disqus