आरकॉम ने चुकाया 6000 करोड़ रुपये का कर्ज

आरकॉम ने चुकाया 6000 करोड़ रुपये का कर्ज

आरकॉम ने चुकाया 6000 करोड़ रुपये का कर्जनई दिल्ली : रिलायंस कम्यूनिकेशंस ने सोमवार को कहा कि उसने जून की तिमाही में एक अरब डॉलर (करीब 6,000 करोड़ रुपये) के दो ऋण पूरी तरह चुका दिए हैं। रिलायंस कम्यूनिकेशंस ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने जून की तिमाही में 50-50 करोड़ डालर के दो ऋण चुकाए जो (सिंडिकेट) कई वित्तीय संस्थाओं के समूह से लिए गए थे। इसके अलावा आरकॉम ने जून की तिमाही में विदेशी मुद्रा में लिए गए 20.7 करोड़ डालर (1,200 करोड़ रुपये) के ऋण की कुछ नियमित किश्तें भी अदा कीं।

ऋण का भुगतान कंपनी के रुपये में जुटाए गए संसाधनों से किया गया। इस घोषणा के बाद कंपनी का शेयर आज बंबई शेयर बाजार में सुबह के कारोबार के दौरान 5.50 प्रतिशत चढ़कर 124.60 रपए पर पहुंच गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 1, 2013, 13:34

comments powered by Disqus