Last Updated: Thursday, December 15, 2011, 10:32
नई दिल्ली : औद्योगिक उत्पादन में गिरावट और विकास दर घटने के कारण कारोबारी जगत का अनुमान है कि भारतीय रिजर्व बैंक आगामी मौद्रिक समीक्षा में मुख्य दरों में वृद्धि नहीं करेगा। रिजर्व बैंक मध्य तिमाही समीक्षा शुक्रवार को जारी करेगा।
बैंक ने 2010 की शुरुआत से महंगाई कम करने के तर्क के साथ 13 बार मुख्य दरों में वृद्धि की है। लक्ष्य अब हासिल होता नजर आ रहा है। ताजा आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक तीन दिसंबर को समाप्त सप्ताह के लिए खाद्य महंगाई दर 4.35 फीसदी दर्ज की गई। जबकि वार्षिक महंगाई दर हालांकि अभी भी नौ फीसदी के ऊपर है, लेकिन इसमें मामूली गिरावट आई है।
लगातार बढ़ती दरों के कारण निवेश में गिरावट आई है और इसके कारण पिछले करीब चार महीनों से औद्योगिक उत्पादन दर में लगातार गिरावट आई है। अक्टूबर में आखिरकार इसमें 5.1 फीसदी का नकारात्मक विकास दर्ज किया गया। मौजूदा कारोबारी साल के लिए आर्थिक विकास दर के भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहने का अनुमान है। ताजा सरकारी अनुमान 7.5 फीसदी के आस-पास रहने का है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 15, 2011, 16:15