Last Updated: Thursday, June 21, 2012, 12:04
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक को जिम्मेदार तरीके से वित्तीय अन्वेषण की व्यवस्था के लिए 2012 का ड्यूफ्रेनॉय पुरस्कार से नवाजा गया है। केंद्रीय बैंक ने कल एक बयान में कहा कि उसे यह पुरस्कार वायदा बाजार के नियमन में एहतियाती रवैये के लिए दिया गया है।
आरबीआई के निदेशक जी. पद्मनाभन ने पुरस्कार ग्रहण करने के मौके पर दिए गए भाषण में कहा, ‘आरबीआई की उन्हीं वजहों से मान्यता मिली है और इसकी प्रशंसा हुई जिनके कारण कुछ ही दिनों पहले तक आलोचना होती रही है।’ यह पुरस्कार हर साल पेरिस की एक संस्था ‘आबजर्वेटरी फॉर रेस्पांसिबल इनोवेशन’ देती है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 21, 2012, 12:04