आरबीआई गवर्नर ने दिए दरों में कटौती के संकेत

आरबीआई गवर्नर ने दिए दरों में कटौती के संकेत

कोलकाता : रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने आने वाले दिनों में मौद्रिक नीति में नरमी के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि आर्थिक वृद्धि में काफी नरमी आई है और मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही और तिमाही समीक्षा में इस पर गौर किया जाएगा।

सुब्बाराव ने यहां आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड की बैठक में संवाददाताओं से कहा कि आर्थिक वृद्धि निश्चित तौर पर कम हुई है। जीडीपी वृद्धि पिछले दो साल में 8.5 फीसद और 6.5 फीसद से 5.5 फीसद और 5.3 फीसद (पिछली दो तिमाही में) पर आ गई है।

उन्होंने कहा कि आरबीआई में हम हमेशा वृद्धि और मुद्रास्फीति के बीच संतुलन स्थापित करने की कोशिश करते हैं। पिछली तिमाही के दौरान आर्थिक वृद्धि कम होकर 5.3 फीसद रही जो गिरावट को दर्शाता है। सुब्बाराव ने कहा कि साथ ही मुद्रास्फीति भी बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति अपने उच्चतम स्तर से नीचे आई है। पर यह अभी भी 7.5 फीसद पर है। हमें उम्मीद है कि मुद्रास्फीति चालू वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में कम होगी।

आरबीआई के गवर्नर ने कहा कि 18 दिसंबर को अपनी मध्य तिमाही समीक्षा और 29 जनवरी को तिमाही समीक्षा में हम वृद्धि और मुद्रास्फीति पर ध्यान देंगे और इसके अनुसार अपनी नीति तैयार करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 7, 2012, 08:44

comments powered by Disqus