आरबीआई ने वायदा कारोबार में लगाई बंदिशें - Zee News हिंदी

आरबीआई ने वायदा कारोबार में लगाई बंदिशें



मुंबई : डालर के मुकाबले तेजी से गिरते रुपये को थामने के लिए गुरुवार को रिजर्व बैंक हरकत में आया। केंद्रीय बैंक ने विदेशी संस्थागत निवेशकों और कारोबारियों के लिए स्थानीय मुद्रा में वायदा कारोबार में कुछ बंदिशें लगा दी हैं। इसके साथ ही विदेशी मुद्रा बाजार में बैंकों के कारोबार की भी सीमा तय कर दी।

 

रिजर्व बैंक ने आज कंपनियों और विदेशी संस्थागत निवेशकों :एफआईआई: की विदेशी मुद्रा विनिमय अनुबंधों की  पुन: बुकिंग सुविधा को तुरंत प्रभाव से वापस ले लिया। इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने विदेशी मुद्रा बाजार में कारोबार के लिए अधिकृत बैंकों की कारोबार सीमा भी घटा दी है।

 

केंद्रीय बैंक ने कहा है कि यह कदम हाल के दिनों में विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में हुये घटनाक्रम को देखते हुए उठाया गया है। उल्लेखनीय है कि डालर के मुकाबले रुपया अब तक के इतिहास में आज पहली बार 54 रुपये के स्तर तक फिसल गया और 54.30 रुपये प्रति डालर की तलहटी को छू गया।

 

पिछले साढे चार माह में डालर के मुकाबले रुपया 20 प्रतिशत तक घट चुका है। रिजर्व बैंक ने आज जारी अधिसूचना में कहा है कि भारतीयों द्वारा बुक किए गए वायदा अनुबंध चाहे उनका कोई भी टाइप हो अथवा समयावधि, एक बार निरस्त होने पर उन्हें फिर से बुक नहीं किया जा सकेगा।

 

आयातकों और निर्यातकों के लिए भी विदेशी मुद्रा जोखिम कवर से बचने के प्रावधान को भी पिछले तीन साल के औसत कारोबार के 75 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत तक सीमित कर दिया गया है। इस प्रावधान से आयातक अथवा निर्यातक विदेशी मुद्रा को ज्यादा समय तक बाहर नहीं रख सकेंगे।

 

रिजर्व बैंक ने अधिसूचना में यह भी कहा है कि निर्यातकों और आयातकों द्वारा बुक किए गए सभी वायदा अनुबंध पूरी तरह से डिलीवरी आधारित होंगे। निरस्त होने की स्थिति में अथवा विनिमय लाभ जो भी हो उसका लाभ ग्राहकों को भी मिलना चाहिए।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, December 15, 2011, 20:44

comments powered by Disqus