Last Updated: Saturday, June 23, 2012, 22:05

<>जी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाएं जहां आर्थिक संकट का सामना कर रही हैं और इस समस्या से उबरने में जुटी हैं। वहीं, चीन के शीर्ष कारोबारियों एवं पश्चिम के अर्थशास्त्रियों का कहना है कि बीजिंग अर्थव्यवस्था की असली तस्वीर छिपाने के लिए स्थानीय एवं प्रांतीय अधिकारी आर्थिक आंकड़ों को बढ़ाचढ़ाकर पेश कर रहे हैं।
समाचार पत्र न्यूयार्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक बिजली की मांग में आई गिरावट के मद्देनजर बिजली संयंत्रों में कोयले की खपत कम हो रही है और इसके चलते देश के सबसे बड़े भंडार गृह में कोयले की अधिकता हो गई है।
बीजिंग में सरकार की एजेंसी ‘चाइनीज नेशनल ब्यूरो आफ स्टेटिक्स’ जो देश के ज्यादातर आर्थिक आंकड़ों को इकट्ठा करती है, उसने हालांकि आर्थिक आंकड़ों में किसी तरह की छेड़छाड़ से इंकार किया है।
चीन में बिजली क्षेत्र के अधिकारियों के मुताबिक स्थानीय एवं प्रांतीय सरकारों के अधिकारियों ने मंदी की पूरी वास्तविकता को बीजिंग तक न पहुंचाने के लिए संयंत्र प्रबंधकों पर दबाव बनाया है।
कारपोरेट अधिकारियों एवं अर्थशास्त्रियों ने भी कहा है कि कुछ शहरों के अधिकारी एवं प्रांत आर्थिक उत्पादन, राजस्व एवं कारपोरेट आय को बढ़ाचढ़ाकर पेश कर रहे हैं।
First Published: Saturday, June 23, 2012, 22:05