Last Updated: Friday, December 14, 2012, 10:28

लंदन : स्टैंडर्ड एंड पूअर ने गंभीर आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे यूरोप के एक प्रमुख देश ब्रिटेन की ‘एएए’ क्रेडिट रेटिंग को स्थिर से नकारात्मक कर दी है और इससे ऐसी संभावनाएं प्रबल हो गई हैं कि वह अगले दो साल के दौरान रेटिंग गिरा सकती है।
संस्था ने एक बयान में कहा कि नकारात्मक आउटलुक से लगता है कि अगले दो साल में अगर ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था और वित्तीय प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं होता है कि रेटिंग को कम किया जा सकता है। इससे पहले दो अन्य प्रमुख एजेंसियों ने भी ब्रिटेन की क्रेडिट रेटिंग को नकारात्मक आउटलुक दिया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 14, 2012, 10:28