आर्थिक मजबूती को बनाया ‘पैसिफिक एलायंस’

आर्थिक मजबूती को बनाया ‘पैसिफिक एलायंस’

सेरो पैरानल : चिली, पेरू, कोलंबिया और मैक्सिको ने अपनी अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने तथा एशिया प्रशांत क्षेत्र के साथ नए कारोबारी रिश्ते विकसित करने के उद्देश्य से ‘पैसिफिक एलायंस’ बनाने की खातिर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा ने कल अटाकामा रेगिस्तान की विशाल दूरबीनों के समीप आयोजित राष्ट्रपतियों के एक सम्मेलन में कहा, ‘हमने पैसिफिक एलायंस बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।’ सम्मेलन में मैक्सिको के राष्ट्रपति फेलिप कैल्डेरोन, पेरू के राष्ट्रपति ओलान्ता हुमाला और कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुएल सैन्टोस ने भी भाग लिया।

सम्मेलन में कोस्टारिका और पनामा के राष्ट्रपति तथा अन्य नेता पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद थे। करीब 21.5 करोड़ उपभोक्ताओं वाले और दो खरब डॉलर से अधिक सकल घरेलू उत्पाद वाले इस लातिन अमेरिकी ब्लाक के गठन का प्रस्ताव पिछले साल लीमा में रखा गया था। मैक्सिको के राष्ट्रपति फेलिप कैल्डेरोन ने कहा, ‘पैसिफिक एलायंस की आर्थिक क्षमता महत्वपूर्ण होगी।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 7, 2012, 09:13

comments powered by Disqus