आर्थिक विकास की राह पर लौटेगा भारत : चिदंबरम

आर्थिक विकास की राह पर लौटेगा भारत : चिदंबरम

आर्थिक विकास की राह पर लौटेगा भारत : चिदंबरमनई दिल्ली : आर्थिक विकास दर में गिरावट स्वीकारते हुए सरकार ने आज कहा कि अर्थव्यवस्था दबाव के दौर से गुजर रही है लेकिन निराश नहीं होना चाहिए, भारत आर्थिक विकास की राह पर वापस लौटेगा।

लोकसभा में 2013-14 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि रुपये का मूल्य सही स्तर पर नहीं है लेकिन सही मूल्य प्राप्त करने की दिशा में कई तरह के कदम उठाये जा रहे हैं और रुपये का मूल्य व्यवस्थित होगा। उन्होंने कहा कि रूपये की कीमत उतार चढ़ाव के दौर से गुजर रही है और महंगाई एवं चालू खाता घाटा में वृद्धि के मद्देनजर रुपये की कीमत का व्यवस्थित होना जरूरी है लेकिन आज यह सही स्तर पर नहीं दिख रहा है।

रुपये की गिरती कीमत पर सदस्यों की चिंता पर चिदंबरम ने कहा कि दुनिया की सभी उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं की मुद्राओं पर दबाव पड़ा है जिनमें इंडोनेशिया, तुर्की आदि देश शामिल हैं। इस पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के उपायों से भी प्रभाव पड़ा है। ‘लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि स्थिति बेहतर होगी और बाजार में रुपया अपने मूल्य को प्राप्त करेगा।’ चिदंबरम के जवाब के साथ ही सदन ने अनुदान की अनुपूरक मांगों और इससे जुड़े विनियोग विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया।

वित्त मंत्री ने कहा, ‘अर्थव्यवस्था दबाव की स्थिति से गुजर रही है, पहली तिमाही में वृद्धि निराशाजनक रही है हालांकि निराशा के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए। भारत आर्थिक विकास की राह पर वापस लौटेगा।’ उन्होंने कहा कि 2012-13 में देश के 32 राज्यों में से केवल दो राज्यों ने अपने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को 5 प्रतिशत से कम बताया जबकि शेष 30 राज्यों ने इसे 5 प्रतिशत से अधिक बताया है। ‘हम आगे इस बात को देखेंगे कि देश के किस हिस्से में विकास हो रहा है और किस हिस्से में नहीं।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 5, 2013, 17:43

comments powered by Disqus