आर्थिक विकास दर 6% से कम रहेगी: कौशिक बसु

आर्थिक विकास दर 6% से कम रहेगी: कौशिक बसु

नई दिल्ली : देश की विकास दर मौजूदा कारोबारी साल की पहली छमाही में छह फीसदी से कम रह सकती है, लेकिन इसके बाद इसमें वृद्धि होगी और महंगाई दर घट कर सात फीसदी तक आ जाएगी। यह बात मंगलवार को मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने कही।

वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में मीडिया से आखिरी बार मुखातिब होते हुए बसु ने कहा, पहली दो तिमाहियों में विकास दर छह फीसदी से कम रहेगी। उम्मीद है कि इसके बाद इसमें वृद्धि होगी।

31 मार्च को समाप्त तिमही में देश की आर्थिक विकास दर 5.3 फीसदी रही, जो नौ सालों में सबसे कम है।

कारोबारी साल 2011-12 में विकास दर 6.5 फीसदी रही, जो इससे पिछले कारोबारी साल में 8.4 फीसदी थी।

उधर योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने एक अन्य मौके पर कहा कि देश की आर्थिक विकास दर मौजूदा कारोबारी साल में छह फीसदी से साढ़े छह फीसदी के दायरे में रहेगी।

महंगाई के बारे में बसु ने कहा कि सितम्बर तक यह घट कर सात फीसदी तक आ जाएगी।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक जून माह में महंगाई दर 7.25 फीसदी थी।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मंगलवार को मौद्रिक समीक्षा की घोषणा में मुख्य दरों को अपरिवर्तित रखे जाने पर बसु ने कहा कि बैंक का कदम सही दिशा में है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 31, 2012, 22:17

comments powered by Disqus