आर्थिक वृद्धि अनुमान दर 8.4 फीसदी दर्ज - Zee News हिंदी

आर्थिक वृद्धि अनुमान दर 8.4 फीसदी दर्ज

नई दिल्ली : सरकार ने वित्त वर्ष 2010-11 की वृद्धि दर का फौरी अनुमान घटाकर 8.4 फीसदी कर दिया जो पहले 8.5 फीसदी था। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आर्थिक वृद्धि के फौरी अनुमान में कहा गया, ‘सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) ने स्थिर मूल्य पर 2010-11 के दौरान 8.4 फीसदी की वृद्धि दर दर्ज की।’ मंत्रालय ने कहा, ‘वृद्धि दर में बढ़ोतरी में मुख्य भूमिका सेवा क्षेत्र की रही जिसमें 9.3 फीसद की वृद्धि हुई। कृषि क्षेत्र की वृद्धि भी उल्लेखनीय रही।

 

2010-11 में इस क्षेत्र की वृद्धि दर सात फीसद रही।’ वित्त वर्ष 2010-11 में द्वितीयक क्षेत्र की वृद्धि जिसमें विनिर्माण और निर्माण क्षेत्र शामिल हैं, 7.2 फीसद रही। इसके अलावा वित्त वर्ष 2009-10 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर को संशोधित कर 8.4 फीसद कर दिया गया जबकि पिछला अनुमान आठ फीसद का था।
आंकड़े के मुताबिक कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर 2010-11 में सात फीसद रही जो 2009-10 में सिर्फ एक फीसदी थी।

 

वित्त, बीमा, रीयल एस्टेट और कारोबारी सेवा ने 2010-11 में 10.4 फीसद की वृद्धि दर दर्ज की थी जबकि पिछले वित्त वर्ष के दौरान 9.4 फीसद की वृद्धि दर्ज की थी। वैश्विक आर्थिक नरमी, घरेलू स्तर पर उंची ब्याज दर और अन्य कारकों के कारण इस महीने रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 7 फीसद कर दिया जबकि इससे पहले 7.6 फीसद का अनुमान जाहिर किया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 31, 2012, 14:07

comments powered by Disqus