Last Updated: Thursday, October 4, 2012, 14:52
दुबई : शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने कहा है कि दुनिया की आर्थिक वृद्धि में एशिया अग्रणी (इंजन) होगा। वे कल यहां एशियन बिजनेस लीडरशिप फोरम नालेज कांग्रेस के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि एशिया आर्थिक वृद्धि का इंजन बनने जा रहा है और एशिया के देश इस वृद्धि में अपने अपने ढंग से बड़ी भूमिका निभाएंगे। कमलनाथ ने कहा कि खाड़ी देश, भारत तथा दक्षिण पूर्व एशिया दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में हैं।
इस कार्यक्रम में भाग लेने वालों की सूची में जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैन नवीन जिंदल, आईडीएफसी के उप प्रबंध निदेशक विक्रम लिमये, आईडीएफसी अल्टरनेटिव्स के प्रबंध निदेशक एम के सिन्हा तथा एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक एमकेवी रामाराव शामिल थे। प्रधानमंत्री के सलाहकार टीकेए नायर ने सत्र का संचालन किया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 4, 2012, 14:52