`आर्थिक वृद्धि के लिए केजी, स्पेक्ट्रम विवाद हल करे सरकार`

`आर्थिक वृद्धि के लिए केजी, स्पेक्ट्रम विवाद हल करे सरकार`

नई दिल्ली : उद्योग मंडल एसोचैम ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर में तेजी लाने के लिए कृष्णा-गोदावरी बेसिन में प्राकृतिक गैस उत्पादन से जुड़ी समस्याओं और दूरसंचार स्पेक्ट्रम मुद्दा सुलझाने को आज कहा।

उद्योग मंडल ने रक्षा उत्पादन में विदेशी निवेश और खोलने की भी वकालत की। एसोचैम ने कहा कि बिजली संयंत्र और उर्वरक इकाइयों जैसे कई क्षेत्र प्राकृतिक गैस की कमी के चलते परिचालन करने में असमर्थ हैं।

एसोचैम ने सुझाव दिया है, ‘ढांचागत क्षेत्रों के समक्ष आ रही ईंधन की कमी की समस्याओं को दूर करने के लिए गैस मूल्य निर्धारण का मुद्दा हल करना और केजी बेसिन में उत्पादन बहाल करना आवश्यक है। इसके अलावा, उच्च मुद्रास्फीति और ढांचागत क्षेत्र में निवेश में तेजी लाने जैसे मुद्दों को भी हल किए जाने की जरूरत है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 4, 2012, 12:00

comments powered by Disqus